युवा चले तेजस्विता की ओर …

युवाओं तथा युवा पीढ़ी के हितैषियों के लिए सुनहरा अवसर !

‘दिव्य प्रेरणा-प्रकाश’ पुस्तक युवाओं के लिए वरदान है । निम्न प्रकल्पों द्वारा इसे युवाओं तक पहुँचाने की सेवा में सहभागी हो आप निभा सकते हैं घर-परिवार, समाज व राष्ट्र के हित में महत्त्वपूर्ण भूमिका !

(१) युवाधन सुरक्षा अभियान (अब नये रूप में)

(२) तेजस्वी युवा अभियान 

(३) जिला-स्तरीय ‘तेजस्वी युवा शिविर’ 

पूज्य बापूजी के सत्संग-वचनामृत में आता है : ‘‘जो सादगी, सच्चाई एवं संयम से जीता है उसका मनोबल बढ़ता है और आभा भी बढ़ती है, दिव्य हो जाती है । इसके लिए ‘दिव्य प्रेरणा-प्रकाश’ पुस्तक हर युवक-युवती को अवश्य पढ़नी चाहिए ।’’

युवाधन सुरक्षा अभियान (नये रूप में)

युवा राष्ट्र के कर्णधार हैं । यदि  किसी राष्ट्र का युवावर्ग बलशाली, उद्यमी व सुसंस्कारित है तो वह राष्ट्र उन्नति की चरम सीमा पर पहुँचता है । इसी उद्देश्य से पूज्य बापूजी के पावन मार्गदर्शन में ‘युवाधन सुरक्षा अभियान’ चलाया जाता है ।

इसके अंतर्गत ‘युवा सेवा संघ’ के सभी भाई ‘दिव्य प्रेरणा-प्रकाश’ पुस्तक अपने परिचित युवाओं तथा अपने क्षेत्र के अन्य युवाओं तक पहुँचाकर उनके जीवन में संयम, सदाचार, सच्चरित्रता, निर्भयता, आत्मविश्वास आदि दैवी सद्गुणों तथा आत्मबल, बुद्धिबल, आरोग्यबल को सुविकसित करनेवाले पथ पर उन्हें अग्रसर करने में सहभागी बनें, अपना व दूसरों का यौवन दिव्य बनायें ।

युवाओं को ‘दिव्य प्रेरणा-प्रकाश’ पुस्तक दें । ‘दिव्य प्रेरणा-प्रकाश’ पुस्तक के मूल्य (भाषानुसार, जैसे – हिन्दी भाषा हेतु ₹ 15/-) के साथ ₹ 5/- प्रतियोगिता शुल्क लेकर उन्हें पुस्तक देवें । उनका नाम, उम्र इत्यादि विवरण मुख्यालय से मिले ‘Table Note App’ की शीट में डालें l उन्हें पुस्तक पढ़ने के लिए प्रेरित करें फिर अपने क्षेत्र में अथवा आसपास हो रहे ‘तेजस्वी युवा शिविर’ में उन्हें बुलाकर ‘संयम का महत्त्व’ सत्र का लाभ दिलायें । इसमें ब्रह्मचर्य-संबंधी पूज्य बापूजी के सत्संग व आश्रम के विभिन्न विडियो इत्यादि द्वारा उन्हें ब्रह्मचर्य का ज्ञान मिलेगा, संयमी जीवन जीने का प्रोत्साहन मिलेगा एवं प्रश्नोत्तरी द्वारा शंका-समाधान का अवसर भी मिलेगा l

फिर शिविर में ही ‘दिव्य प्रेरणा-प्रकाश’ पुस्तक पर आधारित  ‘ऑनलाइन प्रतियोगिता’ लेवें । 25 पंजीकरण पर 1 विजेता चुनें व पुरस्कार में सत्साहित्य स्टॉल की सामग्री देवें । उन्हें स्मृतिचिह्न भी दे सकते हैं ।

तेजस्वी युवा अभियान

कॉलेजों, कोचिंग सेंटर्स, छात्रावास आदि में (केवल छात्रों के लिए) ‘संयम का महत्त्व’ विषय पर आधारित कार्यक्रम (सेमिनार) आयोजित करें, जिसके जरिये युवा छात्र पायेंगें सफल जीवन जीने की युक्तियाँ व साथ ले जायेंगें अपने जीवन में संयम-सदाचार आदि सद्गुण लानेवाला सत्साहित्य – ‘दिव्य प्रेरणा-प्रकाश’ । यहाँ भी पुस्तक-शुल्क के साथ-साथ ` ५/- प्रतियोगिता का शुल्क सत्र शुरू करने से पहले लेना है (पूर्व जानकारी भी देनी है) । कार्यक्रम में दिखाये गये विडियो क्लिप्स व बतायी गयी जानकारियों के आधार पर उनकी ‘ऑनलाइन प्रतियोगिता’ लेवें । 25 पंजीकरण पर 1 विजेता चुनें व पुरस्कार में सत्साहित्य स्टॉल की सामग्री देंवे । उन्हें स्मृतिचिह्न भी दे सकते हैं । कार्यक्रम के अंत में उन्हें दिव्य प्रेरणा-प्रकाश पुस्तक दें और पाँच बार पढ़ने का संकल्प करावें l

पूज्य बापूजी के लाड़ले एवं समाज-सेवा में तत्पर युवा भारतीय संस्कृति का ज्ञान-प्रसाद – ‘दिव्य प्रेरणा-प्रकाश’ नामक साहित्य अन्य युवाओं तक पहुँचाने की इस सेवा का लाभ अवश्य लें ।

जिला-स्तरीय ‘तेजस्वी युवा शिविर’

इन शिविरों में युवा पायेंगे जीवन को ओज-तेज, सफलता, सामर्थ्य से सम्पन्न एवं दिव्य चेतना से सराबोर करनेवाली कुंजियाँ ।

संत श्री आशारामजी आश्रम व श्री योग वेदांत सेवा समितियाँ ‘युवा सेवा संघ’ के भाइयों को लेकर 16 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं का एक दिवसीय जिला-स्तरीय ‘तेजस्वी युवा शिविरों’ का आयोजन कर सेवा में सहभागी बन सकते हैं । शिविर-शुल्क क्षेत्र-अनुसार ` 90/- से लेकर ` 120/-  तक रख सकते हैं । शिविर का समय : सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रख सकते हैं । 

कृपया ध्यान देवें :

शिविर-शिक्षक की सेवा हेतु 6 ध्यान योग शिविरों/अनुष्ठानों का लाभ लिया होना आवश्यक है या फिर आनेवाले 2 वर्षों में उक्त संख्या पूरी करने का संकल्प करें । इच्छुक युवा भाई ‘युवा सेवा संघ’ मुख्यालय में सम्पर्क करें ।

अपने क्षेत्र में शिविर का आयोजन व दिनांक निश्चित करने से पूर्व युवा सेवा संघ मुख्यालय, अहमदाबाद से सम्पर्क करके विचार-विमर्श कर लेवें । 

विशेष :

इन प्रकल्पों द्वारा लाभान्वित युवा संयमी जीवन जियें, सत्संग व साधना में उनकी रुचि बढ़े एवं उन्हें समय-समय पर होनेवाली ब्रह्मचर्य-संबंधी समस्याओं का समाधान मिले और वे ब्रह्मचर्य-पालन करने के लिए उत्साहित रहें इस हेतु उन्हें गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध Discord App में ‘दिव्य प्रेरणा-प्रकाश’ server में नीचे दी गयी लिंक से join करवायें l यहाँ वे अपनी पहचान को गोपनीय रखकर भी चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं l

https://discord.gg/YBJBEy78

टिप्पणी : 

  1. Online Quiz App ‘KBS Yuwa’ के नाम से 1 मई, 2023 के बाद गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं l
  2. अपने क्षेत्र में होनेवाले शिविर/सत्र का विवरण घोषणा-पत्र में भरकर मुख्यालय में कम-से-कम एक महीने पहले भेजें एवं प्रचार-सामग्री मँगावें l
  3. क्विज का परिणाम परीक्षा पूरी होने के 1 घंटे बाद मुख्यालय से प्राप्त होगा l
  4. शिविर/सत्र के अलावा अगर कोई अन्य समय में कोई क्विज में भाग लेते हैं तो वे पुरस्कार के लिए उपयुक्त नहीं माने जायेंगे l
  5. अपना सेवा संकल्प पत्र मुख्यालय से प्राप्त कर पुस्तक मँगवा लें l
  6. ‘दिव्य प्रेरणा-प्रकाश’ e-book प्राप्त करने के लिए निम्न लिंक पर जायें :

https://play.google.com/store/books/details?id=f1-rCgAAQBAJ

अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करें : युवा सेवा संघ मुख्यालय, संत श्री आशारामजी आश्रम, अहमदाबाद ।

दूरभाष : (079) 61210761, 61210888

ई-मेल : yssamdashram@gmail.com

Club Blog

Brahmacharya

Brahmacharya

माली की कहानी एक था माली | उसने अपना तन, मन, धन लगाकर कई दिनों तक परिश्रम करके एक सुन्दर बगीचा तैयार किया | उस बगीचे में भाँति-भाँति के मधुर सुगंध युक्त पुष्प खिले | उन पुष्पों को चुनकर उसने इकठ्ठा किया और उनका बढ़िया इत्र तैयार किया | फिर उसने क्या किया समझे आप …? उस...

Inspirational Articles

Inspirational Articles

कोई तो देख रहा है..... "ईश्वर हमारे प्रत्येक कार्य को देख रहे हैं। आप उनके आगे भी कपड़ा रख दो ताकि आपको पाप का प्रायश्चित न करना पड़े।"एक मुसाफिर ने रोम देश में एक मुसलमान लुहार को देखा। वह लोहे को तपाकर लाल करके उसे हाथ में पकड़कर वस्तुएँ बना रहा था, फिर भी उसका हाथ...

Inspirational Articles

Inspirational Articles

धन्य हैं ऐसे गुरुभक्त: शिवाजी की गुरुभक्ति अपने सदगुरु की प्रसन्नता के लिए अपने प्राणों तक का बलिदान करने का सामर्थ्य रखने वाले शिवाजी धन्य हैं।"भाई शिवाजी राजा हैं, छत्रपति हैं इसीलिए गुरुजी हम सबसे ज्यादा उन पर प्रेम बरसाते हैं।" शिष्यों का यह वार्तालाप अनायास ही...

At vero eos et accusamus et iusto odio dignissimos ducimus qui blanditiis praesentium voluptatum deleniti atque corrupti quos dolores et quas molestias excepturi sint occaecati cupiditate non provident

Join an Online Community of Readers

सर्वांगीण विकास सच्चरित्र एवं संयमी युवाधन पर ही आधारित है |अतः हमारे युवाधन छात्र-छात्राओं को ब्रह्मचर्य में प्रशिक्षित करने के लिए उन्हें यौन-स्वास्थ्य, आरोग्यशास्त्र, दीर्घायु-प्राप्ति के उपाय तथा कामवासना नियंत्रित करने की विधि का स्पष्ट ज्ञान प्रदान करना हम सबका अनिवार्य कर्त्तव्य है | इसकी अवहेलना करना हमारे देश व समाज के हित में नहीं है | यौवन सुरक्षा से ही सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण हो सकता है |