सभी आश्रम संचालक, समिति पदाधिकारी, युवा सेवा संघ से जुड़ें युवक व साधक ध्यान देवें।
🔹 प्रदीप मिश्रा (पूर्व निवासी बेंगलुरु, वर्तमान छत्तरपुर, म.प्र.) व अन्य शहरों के उसके 4-5 साथी गत काफी समय से अहमदाबाद आश्रम के युवा सेवा संघ मुख्यालय और उसमें सेवाकृत आश्रमवासी के बारे में अनर्गल बातें फैला रहें है व अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर रहें है । ये लोग विशेषकर प्रदीप मिश्रा कभी बेनामी तो कभी युवा सेवा संघ मुख्यालय, युवा सेवा संघ, संघे शक्ति कलियुगे आदि के नाम से युवाओं को फर्जी (Fake) मेसेज, पोस्ट आदि भेजते हैं व युवाओं में भ्रम फैलाते है । इतना ही नहीं प्रदीप मिश्रा आश्रम संचालकों को पादरियों से बदत्तर जताकर, व यह और इसके साथी युवा सेवा संघ विभाग प्रमुख संजय अरोड़ा के लिए कई बार अपशब्दों का प्रयोग करके उनके प्रति घृणा फैलाने का काम कर रहें हैं ।
🔹 इन्होने लगभग एक वर्ष पहले युवा सेवा संघ मुख्यालय का फर्जी (डुप्लीकेट) ट्विटर, टेलीग्राम व ईमेल Id बनाया और उसे ऑफीशियल बताकर खुलेआम लोगों को धोखे में रखा । कई लोग उसे ऑफीशियल एकाउंट समझ कर जुड़ गए । अभी भी डुप्लीकेट अकाउंट का नाम बदलकर यह लोग YssSpeaks के नाम से लोगों को भ्रमित कर लोगों को अपने अकाउंट में जोड़ते हैं । कृपया ऐसे फर्जी अकाउंटों में न जुड़ें ।
🔹 ये लोग युवा सेवा संघों के Whatsapp ग्रुपों में एडमिन बनकर युवाओं को मुख्यालय के खिलाफ मेसेज डालते हैं । फोन व कांफ्रेंस करके युवाओं को गुमराह करने की कोशिश करते हैं ।
हाल ही में प्रदीप मिश्रा द्वारा रायपुर (छ.ग.) के युवा सेवा संघ के कुछ भाइयों को क्षेत्रीय आश्रम संचालक व मुख्यालय के खिलाफ करना इसका नवीनतम प्रमाण है ।
🔹 इन लोगों के द्वारा चलाये जा रहे Yss Speaks, Yss Headoffice_ , Yss Seva Group, All India Yss Suprachar आदि युवा सेवा संघ सम्बंधित नामों से जो भी फर्जी ट्विटर अकाउंट, यू ट्यूब चैनल, ईमेल id व अन्य सोशल मीडिया हैंडल्स एवं whatsapp ग्रुप, टेलीग्राम चैनल आदि है, वे सभी अनाधिकृत है और उनका आश्रम से कोई सम्बन्ध नहीं है, अतः उनमें न जुड़ें ।
🔹 इनके इन कृत्यों के बाबत आश्रम द्वारा इनको कई बार समझाया गया लेकिन इनपर कोई असर नहीं पड़ा ।
सो सभी को सूचित किया जाता है कि ऐसे लोगों से सावधान रहें व अपने क्षेत्र के युवकों को भी इनसे सावधान करें ।
🔹 सभी युवा सेवा संघ से जुड़े भाई अहमदाबाद आश्रम स्तिथ युवा सेवा संघ मुख्यालय, स्थानीय आश्रम संचालक व स्थानीय श्री योग वेदांत सेवा समिति से विचार विमर्श करके, उनके संयोजन में सेवा करें ।
🔹 Whatsapp ग्रुप YSS सेवा Group 1 और 2 मुख्यालय द्वारा संचालित नहीं है सो इन अनधिकृत ग्रुपों से सभी युवा भाई निकल जाएँ ।
🔹 सभी आश्रम संचालक, समिति व क्षेत्रीय युवा सेवा संघ के WhatsApp ग्रुप एडमिन इसका ध्यान रखें कि आपके ग्रुपों में प्रदीप मिश्रा (No: 84466 66122) व उनके साथियों के नंबर न रहें ।
🔹 ऑफीशियल मैसेज की पुष्टि के लिए ashram.org वेबसाइट पर चेक कर लिया करें ।
लिंक : 👇 https://yss.ashram.org/category/official-message/
🔹 युवा सेवा संघ मुख्यालय (अहमदाबाद आश्रम) के संपर्क में रहें व मुख्यालय के Whatsapp ग्रुप : ‘YSS अहमदाबाद आश्रम’ से जुड़ जायें जिससे आपको सही जानकारी प्राप्त हो सके । जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IK8BdCnJByAFAjT1ygCuDq
🔹 युवा सेवा संघ मुख्यालय, अहमदाबाद आश्रम के सोशल मीडिया अकाउंटस के नीचे दिये हुए Links को ही वैध (Official & Valid) माने, बाकी को नहीं ।
इन अकाउंटस से आप स्वयं भी जुड़े और अपने संपर्क में आने वाले युवकों को भी जोड़ने की सेवा करें ।
यूटयूब चैनल : https://youtube.com/c/YuwaSewaSangh
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/YuwaSewaSanghMukhyalaya/
इंस्टाग्राम: https://instagram.com/yuwasewasangh
ट्वीटर : https://twitter.com/YuwaSewaSangh?s=09
टेलीग्राम: http://t.me/YuwaSewaSangh
वेबसाइट : http://www.yss.ashram.org
युवा सेवा संघ मुख्यालय के संपर्क सूत्र संज्ञान में लेंवे :
Landline : 079 61210761
Mobile : 82 38 09 10 11
Whatsapp : 94286 74269
E-mail : yssamdashram@gmail.com
🙏 संत श्री आशारामजी आश्रम, अहमदाबाद 🙏
Recent Comments